US Elections Result: काउंटिंग के बीच ट्रंप ने फिर किया जीत का दावा, बोले- अवैध वोटों के जरिए जीत चुराने की हो रही कोशिश - News Of Worlds

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Thursday, November 5, 2020

demo-image

US Elections Result: काउंटिंग के बीच ट्रंप ने फिर किया जीत का दावा, बोले- अवैध वोटों के जरिए जीत चुराने की हो रही कोशिश

Responsive Ads Here
photo-79072537
वॉशिंगटनअमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव () के लिए मतगणना जारी है। डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन (Joe Biden) बहुमत के आंकड़े के काफी नजदीक हैं और ट्रंप उनके काफी पीछे चल रहे हैं। बाइडेन 264 वोटों के साथ डोनाल्ड ट्रंप () से आगे चल रहे हैं जिन्हें सिर्फ 214 इलेक्टोरल वोट मिले हैं। इस बीच गुरुवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपने जीत के दावे को दोहराया है। साथ ही आशंका जताई है कि अवैध वोटों के जरिए इस चुनाव को 'चुराने' की कोशिश की जा रही है। ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, 'अगर आप लीगल वोट गिनें तो मैं आराम से जीत रहा हूं। लेकिन अगर आप अवैध (मेल इन बैलट्स) वोट गिनेंगे तो वे (डेमोक्रेट) इसके जरिए हमसे जीत छीनने की कोशिश कर सकते हैं। मैं कई बड़े राज्य ऐतिहासिक मार्जिन के साथ जीत चुका हूं।' 'ओपिनियन पोल्स में जानबूझकर दिखाई गई ब्लू वेव' ट्रंप ने ओपिनियन पोल्स को फर्जी बताते हुए कहा, 'ओपिनियन पोल्स करने वालों ने जानबूझकर पूरे देश में ब्लू वेव (डेमोक्रेट के पक्ष में) दिखाई। असल में ऐसी कोई वेव नहीं थी। पूरे देश में बड़ी रेड वेव (रिपब्लिकन के पक्ष में) है, इसका मीडिया को भी अंदाजा था मगर हमें इसका फायदा नहीं हुआ।' 'मेल इन बैलट्स का एकतरफा होना हैरानी भरा' मेल इन बैलट्स में गड़बड़ी की आशंका जाहिर करते हुए ट्रंप ने कहा, 'हैरानी की बात है कि मेल इन बैलट्स किस तरह एक पक्ष (डेमोक्रेट) की तरफ ही दिख रहे हैं। यह एक भ्रष्ट प्रैक्टिस है और लोगों को भी भ्रष्ट बनाती है, भले ही वे अंदर से ऐसे न हों।


from America Ki Khabar: USA News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें, USA Samachar https://ift.tt/367ht1z

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages