US Election Result 2020 LIVE: जीत के करीब बाइडेन, जॉर्जिया में काउंटिंग रुकवाने कोर्ट पहुंचे ट्रंप - News Of Worlds

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, November 4, 2020

US Election Result 2020 LIVE: जीत के करीब बाइडेन, जॉर्जिया में काउंटिंग रुकवाने कोर्ट पहुंचे ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना पिछले करीब 27 घंटों से जारी है, लेकिन अभी तक विजेता का पता नहीं लग सका है। डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन 264 इलेक्टोरल वोट के साथ जीत के बेहद करीब नजर आ रहे हैं। बहुमत के आंकड़े यानी 270 इलेक्टोरल वोट से ट्रंप 214 वोटों के साथ काफी दूर हैं। हालांकि अभी पेन्सिलवेनिया, नॉर्थ कैरोलिना, जॉर्जिया समेत पांच अहम राज्यों में मतगणना जारी है। जॉर्जिया मं काउंटिंग रुकवाने कोर्ट पहुंचे ट्रंप ट्रम्प कैंपेन ने जॉर्जिया में काउंटिंग रोकने के लिए केस दायर किया: US मीडिया जीत के करीब पहुंचे बाइडेन ने दिखाया 'बड़ा दिल'जीत के करीब पहुंचे जो बाइडेन ने दी सधी हुई प्रतिक्रिया। सबको साथ लेकर चलने का संदेश। ट्वीट कर कहा, 'आगे बढ़ने के लिए अपने प्रतिद्वंद्वियों को दुश्मन की तरह लेने की मानसिकता छोड़नी होगी। हम दुश्मन नहीं हैं।' मिशिगन और विस्कॉन्सिन में बाइडेन जीते, ट्रंप ने उठाए सवाल जीत के लिए बेहद जरूरी मिशिगन और विस्कॉन्सिन में भी बाइडेन की जीत। 2016 में ट्रंप के खाते में रहा था मिशिगन। विस्कॉन्सिन में बाइडेन की जीत से संतुष्ट नहीं डोनाल्ड ट्रंप। ट्रंप कैंपेन मैनेजर बिल स्टेपीन ने कहा, 'विस्कॉन्सिन के कई इलाकों से मतगणना में गड़बड़ी की खबरें आई हैं, जिससे परिणामों पर सवाल खड़े होते हैं। राष्ट्रपति ट्रंप इसको लेकर फिर से मतगणना की अपील करना चाहते हैं।' चुनाव जीतने के साथ ही रेकॉर्ड बनाएंगे जो बाइडेन अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के इतिहास में सर्वाधिक मतों के साथ जीतने वाले कैंडिडेट होंगे जो बाइडेन। इस चुनाव में बाइडेन को 7 करोड़ से ज्यादा वोट मिले हैं। इससे पहले यह रेकॉर्ड बराक ओबामा के नाम था, जिन्हें 2008 के चुनाव में 6 करोड़ 94 लाख से ज्यादा वोट मिले थे। ट्रंप और बाइडेन के वोटों के बीच बड़ा अंतर बाइडेन के हिस्से 264 इलेक्टोरल वोट, जबकि ट्रंप के पास सिर्फ 214 वोट हैं। बाइडेन बहुमत के आंकड़े (270) से सिर्फ 6 वोट दूर हैं। हालांकि अभी कई अहम राज्यों के परिणाम आना बाकी हैं। अभी नेवादा और पेन्सिलवेनिया जैसे कुछ राज्यों में मतगणना जारी हैं और यहां के परिणाम बाइडेन और ट्रंप दोनों के लिए निर्णायक साबित होंगे। बाइडेन का दावा, आसानी से हासिल कर लेंगे बहुमत जो बाइडेन का दावा, काउंटिंग के लंबे दौर के बाद यह साफ है कि हम जीत के लिए जरूरी बहुमत का आंकड़ा यानी 270 इलेक्टोरल वोट्स आसानी से हासिल कर लेंगे।


from America Ki Khabar: USA News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें, USA Samachar https://ift.tt/34Xonaa

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages